जिलाधिकारी ने डूडा कार्यालय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

गंदगी पाये जाने पर लगायी फटकार, सफाई कर्मी का वेतन बाधित करने का दिया निर्देश

हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा कार्यालय को किसी अन्य स्थान पर स्थापित कराने हेतु आवेदन किया गया था, जिस पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने भिनगा स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण, (डूडा) कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में पायी गई तथा मरम्मत कार्य भी ढंग से नही पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सामने ही स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हरिहरपुररानी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं कार्यालय के उपर छत पर घास एवं कार्यालय में साफ-सफाई न पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगायी और सफाईकर्मी का वेतन बाधित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया।
तत्पश्चात् कार्यालय के बाहर सड़क के किनारे मौरंग, गिट्टी व बालू के ढेर को देखकर जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर ज्ञात हुआ कि निजी ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के ढेर लगाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कराते हुए हटवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।