बदलता स्वरूप खगड़िया। देर रात्रि बारह बजे के बाद भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया गया। साढ़े छः बजे संध्या से ही बिहार के विभिन्न ज़िले से पधारे संकीर्तन कलाकार एवं भजन गायक, गायिकाओं ने दर्शकों, श्रोताओं को भक्ति भाव के सागर में डूबो दिया। भगवान श्री कृष्ण, राधा और गोपीकाओं के परिधानों से सुसज्जित ड्रेस एवं मेकअप में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से भक्तों का मन मुग्ध कर लिया। देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा आज हर कोई चिन्ता में ही डूब गया है। अपने अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु बेतहाशा भाग दौड़ कर रहे हैं। इसमें अपने पराए को भी नहीं पहचानते हैं। आगे बाबा ने कबीर की वाणी को उद्धृत करते हुए कहा चिन्ता को छोड़ो और भगवान पर छोड़ दो, सब वही पूरा करेंगे। पूरे इलाके को कृष्णमय बना दो, फिर देखो चमत्कार। बाबा शिवनाथ दास जी ने कहा बगीचे में पेड़ लगाने वाले मालिक हर पेड़ की सेवा बराबर और आदर से करते हैं। आम के पेड़ से को खट्टे आम होते हैं से नमक, मशाला लगाकर अचार बना लेते हैं और मीठे आम को पाल देकर पका देते हैं। भगवान के यहां अच्छे और बुरे सबको समान दृष्टि से देखा जाता है। कलयुग में को व्यक्ति अपने आपको भगवान के शरण में समर्पित कर संकीर्तन, भजन और नृत्य कर कान्हा को याद करता है उन्हें रिझाता है उसका बेड़ा पार हो जाता है। श्री कृष्ण और राधा की रासलीला हुई। छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। जन्मोत्सव के बाद प्रसाद एवं भंडारा में सैंकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद का पान किए। आयोजन स्थल पर बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के सुसज्जित कटआउट का एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां बच्चे, बूढ़े और नौजवान लड़के और लड़कियों ने सेल्फी ले प्रफुल्लित हो रहे थे। जागरण भजन, जागरण में प्रख्यात नर्तक नीरज, प्रकाश, चन्दन आदि ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। संकीर्तन मंडली में विष्णुपुर, बेगुसराय निवासी जय जय राम महन्त, शोभनी , खगड़िया के विशुनदेव दास, आलमनगर, मधेपुरा की भजन गायिका किरण कुमारी, शबनम भारती, बेलदौर के डॉ लाल बिहारी गुप्ता एवं संतोष कुमार आदि शामिल थे । डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा वैसे तो हर वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर हर वर्ष बाबा शिवनाथ दास जी महराज का पदार्पण खगड़िया होता ही है। मगर जिला मुख्यालय में पहली बार बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन से भक्तजन बाबा का दर्शन कर आशीर्वचन प्राप्त किए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समारोह में शामिल भक्तों एवं गणमान्य लोगों में प्रमुख थे मोहन चौधरी, प्रभाकर चौधरी उर्फ़ मंटू, ध्रुव कुमार, डॉ अरविन्द वर्मा, डॉ लाल बिहारी गुप्ता, ललित सिंह, संजीव सिंह, धनंजय कुमार, प्रमोद केडिया, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ़ मुन्ना रवि कुमार, शिवम कुमार, काशी कुमार तथा गौतम यादव आदि।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal