महंत सर्वेश्वर दास की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संसद
महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। तपस्वी छावनी के पूर्व महंत सर्वेश्वर दास जी की पुण्यतिथि के अवसर पर तपस्वी छावनी के वर्तमान पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य द्वारा भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया, इस अवसर पर संतों की गरिमामयी उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय धर्म अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म संसद में सात सुत्रीय प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, गोवंश को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए ,श्री रामचरितमानस और गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाए, राष्ट्र को बेरोजगार मुक्त किया जाए, ईसाई और मुसलमानों के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए ,समान नागरिक संहिता लागू किया जाए तथा घुसपैठियों रोहिंग्या आतंकवादियों को देश से बाहर किया जाए, इस अवसर पर जगतगुरु परमहंस आचार्य जी महाराज ने सभी सात सूत्रीय मांग पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखते हुए कहा कि गाय हमारी माता है और विधर्मी उसको काटता है ऐसे विधर्मियों के विरुद्ध सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए, कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु परिभाषा आचार्य द्वारा तथा संचालन हनुमानगढ़ी के संत राजू दास द्वारा की गई, निर्माणी अखाड़ा के महंत मुरली दास जी महाराज रामदास जी महाराज, महंत बाबा बलराम दास जी महाराज, सीताराम दास जी महाराज महंत राजेश पहलवान, बसंतिया पट्टी के महंत रामचरण दास जी महाराज ,सचिव रामदास जी महाराज दिनेशाचार्य जी महाराज, दिवाकराचार्य जी महाराज, सीताराम दास जी महाराज राकेश नाथ, वीरेंद्र प्रसाद पाठक ,धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा आदि ने अपने विचार रखें, इस अवसर पर तपस्वी छावनी के पूर्व महंत सर्वेश्वर दास की महाराज की पुण्यतिथि मनाई गईइस अवसर परअंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संसद में प्रमुख रूप से नागा नंदराम दास, पहलवान मनी रामदास, नितिन दास, लवकुश दास सूर्यभान दास, उपेंद्र दास, जितेंद्र दास, बाल योगी विनोद दास, दिग्विजय पांडे, श्रीधर दास, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal