महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा अध्यापकों के सम्मान में गीत तथा नाटक का मंचन किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने अपने अध्यापकों के साथ मिलकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अध्यापक व राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता सुनील आनंद को ट्रस्ट प्रमुख डॉ विजय शंकर मौर्य द्वारा प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक व ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार द्वारा उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के सदस्य गंगेश कुमार मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को गुरु शिष्य परंपरा के बारे में बताया तथा आधुनिक युग में इसकी आवश्यकता व महत्व को समझाया। वरिष्ठ अध्यापक रमेश कुमार जी तथा लक्ष्मी मौर्य जी ने कार्यक्रम की सफल संचालन में सहयोग दिया। कार्यक्रम का प्रबंधन नेहा वर्मा द्वारा किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal