बदलता स्वरूप गोंडा। नेशनल जूनियर ताइक्वांडो एकेडमी के बच्चों द्वारा सफलता अर्जित कर जनपद का नाम रोशन किया है, जिन्हें सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।सफलता के रूप में अयांश गर्ग ने 8 वर्ष की आयु में स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता मेडल जीता, अंजली जायसवाल ने कोरिया संघ द्वारा ब्लैक बेल्ट डान 1 की उपाधि प्राप्त की, ईशान शर्मा एवं राजेश वर्मा ने इंडिया ताइक्वांडो द्वारा राष्ट्रीय रेफरी का सर्टिफिकेट प्राप्त किया एवं एकेडमी के कोच एवं गोंडा ताइक्वांडो संयोजक नमन जोशी ने ब्लैक बेल्ट डान 3 की उपाधि एवं नेशनल रेफरी सर्टिफिकेट प्राप्त किया। उन बच्चों को सिटी में स्टेट द्वारा सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं भी दी गईं। जहां जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह, जिला उपक्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर , भाजपा के जिला मंत्री विशाल अग्रवाल एवं एकेडमी के सदस्य के रूप में पियूष जोशी, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।
