हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन चौधरी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय श्रावस्ती द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 07 सितंबर को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय हरिहरपुर रानी के परिसर में किया गया। जिसमें जी-4 एस(ग्रुप-4), पीपल ट्री आनलाइन प्रा.लि., क्वीस कार्प लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर आयुर्वेदिक एण्ड हर्बल प्रा.लि. कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में कुल 74 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया के सापेक्ष कुल 63 का चयन किया गया। इस दौरान जी-4एस(ग्रुप-4) में 16, क्वीस कार्प लि.द्वारा 31, ब्राइट फ्यूचर फ्यूचर आयुर्वेदिक एण्ड हर्बल प्रा.लि द्वारा 09, पीपल ट्री आनलाइन लि. द्वारा 07 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।