अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली

रवि शर्मा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के अनुपालन में जमुनहा विकास खण्ड के अंतर्गत पटना वीरगंज स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक साक्षरता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य लोगों को साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक करना था। वहीं रैली में छात्रों ने साक्षरता से संबंधित नारे लगाते हुए विद्यालय से जमुनहा तहसील परिसर, ब्लॉक मुख्यालय और बीरगंज बाजार होते हुए वापसी की। पूरे रास्ते में छात्रों ने जागरूकता संदेश फैलाए, जिससे क्षेत्र में साक्षरता के प्रति सकारात्मक माहौल बना। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार यादव ने छात्रों को साक्षरता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपप्रधानाचार्य परमानंद मिश्र,शिक्षक चंद्रशेखर चौरसिया, संजयपाल सिंह, लालमन विश्वकर्मा, मिश्रीलाल यादव सहित अन्य शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।