विजेता पहलवानों को मिला चांदी का गदा एवं 51000 नगद

अमित शरण बॉबीबदलता स्वरूप फतेहपुर। तेलियानी ब्लॉक के कुराई ग्राम में ऐतिहासिक दंगल लगातार पिछले कई वर्षों से स्वर्गीय योगेश दुबे की स्मृति में होता रहा है। दंगल में अनेकों प्रांत से आए पहलवानों ने अपना हुनर दिखाया, आखिरी कुश्ती में जीते हुए पहलवान को चांदी का गदा एवं 51000 रुपए सप्रेम भेंट किया गया। उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा दिल्ली सूरत पंजाब बनारस सहित अपने जिले के पहलवानों ने भी दमखम दिखाया। इस अवसर पर बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल अपनी टीम के साथ पहुंचे, प्रधान बाबा ध्यान सिंह पटेल, दीपेंद्र सिंह पटेल, सुरेंद्र मौर्य, महेश पटेल, रणजीत सिंह पटेल, राजेश अंबेडकर, विजय सिंह बीडीसी, चुन्नू पासवान, शिवांशु सिंह पटेल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।