बदलता स्वरूप मनकापुर-गोंडा। कोतवाली मनकापुर के ग्राम सभा घुनाही के मजरा लटकनिया में सुरेंद्र कुमार के 19 वर्षीय बेटे पुष्कर भारती ने रात्रि में खाना खाकर ज्यादा गर्मी की वज़ह से दरवाजे पर रखे छप्पर में सो गया। सुबह परिजनों ने देखा तो उसके पैर में कुछ काटने का निशान व पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता के अनुसार किसी जहरीले सांप के काटने से बेटे की मृत्यु हुई है। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। घर वालों को इलाज कराने का मौका भी नहीं मिला और नौजवान बेटे की मौत हो गयी। मृतक का एक छोटा भाई प्रीत कुमार 16 वर्ष व बहन माही उम्र 17 वर्ष है। मृतक की माता पूजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मृतक के घर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal