बदलता स्वरूप गोन्डा। पटेल नगर स्थित निकट गोन्डा मेडिकल सेंटर के पास बाबा खाटू श्याम एवं श्री बालाजी की रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। ये आयोजन बम भोले मंदिर के समिति द्वारा किया गया। जिसमें भजन की शुरुआत भजन गायक राकेश गोस्वामी ने गणेश वन्दना से किया। हे गणपति गजानंद मेरे घर तुम पधारों…मेंहदीपुर वाले मेरे बालाजी वो सालासर वाले मेरे बालाजी…..खाटू बुला रहा है कृपा नही तो क्या हैं उसके बाद भजन गायक रोहित शर्मा ने गाया, कीर्तन की रात हैं बाबा आज थाने आनो है ..आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़ के…तू खाटू बुलाता रहे मैं आता रहूं।आदि कई भजनों पर भक्त खूब झूमे। उसके बाद भजन गायक सचिन गुप्ता ने गाया,इक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारी है ..सुन लो कन्हैया अर्जी हमारी …साथी हमारा कौन बनेगा … क्या रक्खा है इस दुनिया दारी में … तेरे चरणों में अरदास लाया हूं ….जब बिन बोले मिलता तो बोल के क्या मांगू…आदि भजनों की प्रस्तुति दी। फिर नोएडा की भजन गायिका अर्पणा मिश्रा ने गाया,तेरा बालाजी सरकार,बाजे डंका मेंहदीपुर में … पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जायेंगे … बाबा कृपा लुटाने लगा मुझको खाटू बुलाने लगा …..आदि भजनों की प्रस्तुति पर भक्त खूब झूमे। बाबा खाटू श्याम का दरबार बहुत ही मनमोहक सजा था,बाबा का दरबार फतेहपुर के आशीष पाठक ने संवारा था बाबा श्याम जी के ज्योति पूजन पर शिवा पंडित रहें।आयें हुए सभी भक्तों ने बाबा श्याम का ज्योति लेकर आर्शीवाद लिया। म्यूजिक में टिंकू म्यूज़िकल ग्रुप रहा। मंच का संचालन भजन गायक गितेश प्रकाश ने किया इस दौरान कमेटी के प्रशांत शर्मा, सुरेश भावसिंहका, अनुभव अग्रवाल, अंशु चौधरी, पंकज सिंह, शनि शर्मा, राम शर्मा शेखर चौहान, पंकज धीर, ऋषभ वर्मा, अजय कसौधन, वरदान मेहरोत्रा, पीयूष भावसिंहका ,सतीश अग्रवाल, सिद्धार्थ वर्मा, मोहित जैन, नान बाबू कसौधन सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
