बदलता स्वरूप गोण्डा। रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन के नए सत्र के पदाधिकारियों ने पद भार ग्रहण किया। पद भार ग्रहण समारोह मे निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अरविंद श्रीवास्तव ने नए अध्यक्ष गोपाल मित्तल एवं सचिव चेतन अग्रवाल को कालर पहना कर पद भार सौंप कर शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आर एस एस के प्रांत प्रचारक अवध क्षेत्र के कौशल जी एवं असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डा आलोक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी नई टीम की घोषणा करते हुए बताया कि सचिव चेतन अग्रवाल के साथ इस वर्ष रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के द्वारा वर्ष भर किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटेरियन डा आलोक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन का उद्देश्य सामाजिक हित में कार्य करना है, उन्होंने साथ ही क्लब के सदस्यों से अनुरोध किया कि समाज के लोगों के लिए कुछ बड़ा करने की सोच के साथ आगे बढ़े। साथ ही रोटेरियन डॉ आलोक अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में खाने की एवं पानी की बहुत बड़ी समस्या होगी इसीलिए खाने की बर्बादी एवं पानी बर्बादी को रोकने का आवाहन किया। अध्यक्ष एवं सचिव से भी अनुरोध किया कि रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन के साथ मिलकर कुछ ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करें जिससे समाज हित में फायदा हो। मुख्य अतिथि कौशल जी ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन के निरंतर प्रयासों की सराहना की और सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में ऐसे संगठनों के महत्व पर जोर दिया। आगामी परियोजनाओं और सहयोगों पर अंतर्दृष्टि साझा करते हुए बताया कि आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इन पांच बिंदुओं कुटुंब प्रबोधन जिसमें संयुक्त परिवार को बढ़ावा देने पर जोर दिया उसके साथ जल संरक्षण, वृक्षारोपण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी जीवन शैली एवं नागरिक अनुशासन पर कार्य करने के लिए समस्त सामाजिक संगठन को आगे आने एवं सहयोग करने पर जोर दिया। इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब गोण्डा गो ग्रीन एव इंटरेक्ट क्लब एस आर पी एस गोण्डा ग्रीन के पदाधिकारियों ने भी पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण रोटेरियन डॉ राजीव अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन रोट्रैक्ट चंदन तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन पूजा छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी सदस्य एवं शहर के गनमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal