78 व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

बदलता स्वरूप गोण्डा। टीम शिवम सिंह गौरा 301 के द्वारा पंचायत भवन हथनी खास भोपतपुर मसकनवा एव प्राइमरी विद्यालय हथनी खास भोपतपुर मसकनवा और कई अन्य जगह पे ध्वजा रोहण किया गया। जिसमें टीम संरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के अगुआई में यह कार्य संपन्न हुआ। जिसमे टीम शिवम सिंह के सभी सदस्य बढ़ चढ़ के भाग लिए और ग्रुप अध्यक्ष शिवम सिंह ने सभी सदस्य व देश वासियों एव ग्राम वासियों को 78 वीं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया और अपनी टीम के सभी सदस्य से अपील किया कि ऐसे ही भारत माता की सेवा में आप लोग तत्पर रहे और टीम अध्यक्ष शिवम् सिंह ने बताया कि हमारी टीम सदियों से समाजसेवा में जुटी हुई है और हमेशा करता रहेगा।जिसमें सलमान कुरैशी,विशाल सिंह, राहुल चौधरी, अंकित सिंह,पवन सिंह, दिग्विजय सिंह, मकर, मंजय, राहुल चौधरी, नागेश्वर पांडेय, आलोक सिंह, प्रमोद सिंह, शिवा जायसवाल, विनोद गुप्ता, सोनू तिवारी, घनश्याम यादव, मोविन, धनमेंद्र सिंह, रिशु सिंह, अनुज सिंह, आदर्श सिंह, चमन सिंह अमन सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह,और टीम शिवम सिंह गौरा के सभी सदस्य एव ग्रामवासी उपस्थित रहे।