अमित शरन
बदलता स्वरूप फतेहपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्रीरामकृष्ण साई मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव व भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम डॉ अनुराग द्वारा मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी देवताओं का माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से भजन कीर्तन रवि द्विवेदी व विनोद श्रीवास्तव एवं उनकी मंडली द्वारा प्रारंभ किया गया, जिनमे कभी राम बनके कभी श्याम बनके, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते तो तुम हो कन्हैया, ये चमक ये दमक बगियन में महक जैसे भजनों में उपस्थित भक्त भक्ति में सराबोर रहे। भजनों की श्रंखला में डॉ विवेक, डॉ अनुराग, वर्षा, अनुराग मिश्र व उनकी माता जी द्वारा भी भजन प्रस्तुत किये गए।ततपश्चात रात्रि 12 बजे आचार्य विमलकान्त त्रिपाठी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार व घण्टाधूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी, शंख की ध्वनि के साथ भगवान का पूजन व जन्मोत्सव सभी भक्तों द्वारा मनाया गया। जैसे ही 12 बजे भक्तों द्वारा बधाई व सोहर गीत गाए गए।आयोजक डॉ अनुराग द्वारा सभी भक्तों को जय श्री कृष्ण पट्टिका से विभूषित कर प्रसाद के साथ साथ तुलसी का पौधा भी प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने का निवेदन किया गया।इस अवसर पर डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव,श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव,नगरपालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य,प्रह्लाद सिंह गौतम,महेंद्र शुक्ल,नीरज सिंह चौहान नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,आशीष कुमार तिवारी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक,श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव,दीपिका श्रीवास्तव,राकेश केसरवानी अध्यक्ष महानंद रामलीला कमेटी,इंडियन रेडक्रास सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्य डॉ विवेक,श्रीमती मोहन ज्योति,डॉ तारक नाथ सरकार,अनुराग मिश्र,संजय सिन्हा,दिनेश श्रीवास्तव मानस मर्मज्ञ,चेतन यादव,अमित गुप्ता,अमित श्रीवास्तव,के के सिंह,मनोज कुमार,लालजी श्रीवास्तव,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,रजत श्रीवास्तव,विनय कुमार,प्रीतेश श्रीवास्तव,आशीष मिश्र,अभिषेक सैनी,लक्ष्मण बाबा,अर्णव,अनुष्का,आद्या सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश कुमार श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal