जमुनहा में सक्रिय टीबी खोज अभियान का शुभारंभ

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा ब्लॉक में सक्रिय टीबी खोज अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक पंकज कुमार शर्मा ने क्षेत्र में कार्यरत टीमों का निरीक्षण किया और अभियान की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान श्री शर्मा ने जानकारी दी कि ब्लॉक जमुनहा में कुल 21 टीमें इस अभियान में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं, जिनमें 63 वर्कर शामिल हैं। इन टीमों को क्षेत्र की कुल 60,000 आबादी की स्क्रीनिंग का लक्ष्य दिया गया है, जिससे टीबी के संभावित मामलों की पहचान कर जल्द से जल्द उपचार शुरू किया जा सके। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में टीबी के मरीजों की खोज कर उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। पंकज कुमार शर्मा ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वर्करों को प्रोत्साहित किया और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की।