नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अंतर्गत खरगौरा मोड़ के पाण्डेय कॉम्प्लेक्स में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर यूपिकान लखनऊ द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रावस्ती के उपायुक्त उद्योग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभों और रोजगार को बढ़ावा देने वाली अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो अपने कौशल को निखारकर रोजगार के नए अवसर पैदा करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक, कौशल प्रशिक्षक, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने योजना की सराहना की और प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रोत्साहित किया।
