10थानों की पुलिस तैनात, लखनऊ जाने वाले मार्ग बंद
अमित शरनबदलता स्वरूप फतेहपुर। पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कुख्यात गैंगस्टर हाजी रजा उर्फ़ रजा मोहम्मद पुत्र मोबीन की बहुमंजिला इमारत में गरजा प्रशासन का बुलडोजर।20 करोड़ की बेश कीमती जमीन पर फरीद अहमद, रजा मोहम्मद और आयशा खातून ने नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए किया था अवैध कब्जा। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों के बाद 21 अप्रैल 2022 को उप जिला मजिस्ट्रेट ने किया था अवैध इमारत को गिराने का आदेश। कुख्यात भू माफिया ने बिना नक्शा पास कराये बनाई थी बहुमंजिला व्यावसायिक शॉपिंग कंपलेक्स। कोर्ट से हार जाने के बाद दोबारा भू माफिया ने रेस्टोरेन्ट भी किया था। जिस पर उपजिला मजिस्ट्रेट ने लाइसेंस रद्द कर दिया था।जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में लंबे समय से विचाराधीन था मामला, जिसका बीते एक दिन पहले फैसला हुआ और आज जमीदोज कर दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत पीएसी सहित कई थाने के प्रभारी व पुलिस बल के साथ प्रशासन ने की कार्रवाई। भू माफिया के करोड़ के बेस कीमती बहुमंजिला इमारत ढहने की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal