गोंडा प्लेटफार्म पर फूड प्लाजा का स्टेशन अधीक्षक ने किया उद्घाटन

बदलता स्वरूप गोंडा। रेल यात्रियों की खानपान की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गोंडा रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर फूड प्लाजा का लाइसेंस जारी किया गया है। जिसका उद्घाटन स्टेशन अधीक्षक आर यस मीणा द्वारा किया गया। इस मौके पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, सीआरटी राजाराम, स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा एवं लाइसेंस धारी आर के यादव सहित मुन्नू मिश्रा, मोहम्मद इस्लाम, सतीश शर्मा मिट्ठू, खुर्शीद अहमद आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आरके यादव ने कहा कि रेल यात्रियों को स्वच्छ, शुद्ध और रेल द्वारा निर्धारित रेट पर खानपान की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी।