उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरुप अयोध्या। 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री राम राजकीय चिकित्सालय अयोध्या और श्री राम राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालय अयोध्या के चिकित्सको द्वारा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद वर्मा के द्वारा झण्डा रोहण के साथ किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान किया गया साथ ही देश की आजादी दिलाने वाले भारत माता के वीर सपूत को याद करते हुए जयकारा लगाया गया। इसी अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राम राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद वर्मा, डॉ राजेंद्र प्रसाद सागर, प्रदीप कुमार शर्मा, संदीप कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार, डॉ0 गौरव श्रीवास्तव डॉ0 अजहर अहमद अंसारी , डॉ0 अनुपम मिश्रा , डॉ0 विवेक राय, डॉ0 इंद्रभान विश्वकर्मा, आर0सी0 पांडे , यश प्रताप सिंह , देशराज सिंह , विद्या देवी , शाहजहां, परवीन , पीयूष कुमार द्विवेदी , विनोद तिवारी , स्वदेश विश्वकर्मा , उमाशंकर शर्मा, सुशील कुमार उपाध्याय, बी0पी0सिंह , सुनील कुमार पाठक , संतोष सिंह , रामपति वर्मा, दीपचंद , रजनीश पांडे, दीपेंद्र कुमार, संजीव कुमार , दुर्गेश चंद्र शुक्ला,संगीता, सुनीता,अनामिका यादव, मीरा, तुलसीराम , पवन , संतोष, मनीष कुमार , अभिषेक कुमार , पवन कुमार दुबे , रामू , जगन्नाथ , आसमा , ममता, पवन कुमार आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।