बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज पुलिस लाइन में व्यापारी सुरक्षा बोर्ड की बैठक सदर सीओ सिटी के नेतृत्व में में पुलिस सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिनव यादव के द्वारा मुख्य बिंदुओं पर बात की गई। जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और तुरंत तत्काल सीओ सिटी ने कई बिंदुओं का निस्तारण फोन के माध्यम से तुरंत किया। बैठक में शहर कोतवाल एवं यातायात प्रभारी मौजूद रहे। उन्होंने आश्वासन दिया की पुलिस सदैव व्यापारियों के हित के लिए कार्य करती रहेगी। त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है जो की चौक बाजार पर गस्त करती रहेगी तथा चौक चौराहे में ट्रैफिक की पुलिस की व्यवस्था भी की गई। इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष इमरान खान भी मौजूद थे तथा रवि तिवारी एवं एवं आदर्श व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद थे।
