अमित शरण बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फतेहपुर व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आजाद हिंद फौज के संस्थापक, प्रखर, राष्ट्रवादी एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व पदाधिकारियों द्वारा पत्थरकटा स्थित उनकी प्रतिमास्थल में सफाई कर धुलाई की गई। तत्पश्चात माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये और उनके कृतित्व को याद किया गया व सभी पदाधिकारियों द्वारा सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, वन्देमातरम, जय हिंद, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा जैसे नारे लगाए गए। साथ ही डॉ अनुराग द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आर जी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की कुकृत्य के बाद हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की घोर निंदा की गई व महिला डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य दिलीप श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य शैलेंद्र रस्तोगी, सर्वेश गुप्ता, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट लालजी श्रीवास्तव, वेदप्रकाश गुप्ता, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, रामप्रकाश मौर्य, अफसर सिद्दीकी, संजय श्रीवास्तव, राजा सिंह कछवाह, सुजीत सिन्हा, श्रवण कुमार गुप्ता, अमित कुमार श्रीवास्तव,सुरेश कुमार श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, अंगद सिंह चंदेल, राकेश मौर्य उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal