नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने वाला गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कटरा बाजार अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ दुराचार करने वाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थाना कटराबाजार क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना कटराबाजार में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री को विपक्षी छोटू उर्फ अजय कुमार गुप्ता शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। वादी की तहरीर पर थाना कटराबाजार में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त छोटू उर्फ अजय कुमार गुप्ता को जयराम जोत मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा 164 सीआरपीसी के तहत दिए गए बयान के उपरांत धारा 366,376(2)एन भादवि 5/(जे)2/6 पाॅक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।