आयुक्त, डीएम व एसपी की मीडिया कर्मियों ने तहे दिल से अदा किया शुक्रिया
पवन जायसवाल बदलता स्वरूप गोंडा। जिला पंचायत सभागार में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मीडिया के साथियों तथा यातायात सुरक्षा कर्मियों को आरोग्य किट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील देवीपाटन मंडल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान ब्रह्म कुमारी बहनों ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को रक्षाबंधन बांधा। तत्पश्चात सैकड़ो की संख्या में उपस्थित मीडिया कर्मी एवं यातायात सुरक्षा में लगे ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ट्रैफिक कांस्टेबल, होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों को रक्षा का सूत्र एवं आरोग्य किट सौंपा गया। वही मीडिया कर्मी द्वारा कहा गया कि इस तरह का आयोजन जनपद में पहली बार हुआ है कि जब जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पर्व कहे जाने वाले रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर लोगों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले यात्री सुरक्षा कर्मियों एवं मीडिया के लोगों को एक साथ एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया है। वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा की जमकर तारीफ भी हुई कि ऐसी जिलाधिकारी का आगमन जनपद में प्रथम बार हुआ है कि जिनके द्वारा ऐसे ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है कि जनपद का नाम प्रदेश, देश व विश्व के पटल पर भी रेखांकित किया गया है और मीडिया को भी समय-समय पर उनके द्वारा सम्मानित किया जाता है। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायतों पर भी जिलाधिकारी द्वारा तुरंत मामलों का संज्ञान लेकर कार्यवाही किए जाने की परंपरा भी जनपद में इन्हीं के द्वारा शुरू की गई है। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार के अलावा सैकड़ो की संख्या में पत्रकार गण एवं यात्री सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।
