ईमाम हुसैन की याद में निकाला गया शांति पूर्ण जुलूस

नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के अंतर्गत बदला सुजानडीह में ईमाम हुसैन की याद में हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े ही शांति और सौहार्द के वातावरण में जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सुजानडीह से प्रारंभ होकर बदला में समाप्त हुआ। इस जुलूस में पारंपरिक रूप से दुलदुल के साथ-साथ मातम का भी आयोजन किया गया। वहीं जुलूस के दौरान बदला में आग का मातम भी हुआ, जो यहां की परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लोगों ने ईमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम किया और उनके बलिदान की भावना को जीवंत रखा। इस अवसर पर हरदत्तनगर गिरंट की पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। बदला चौकी प्रभारी राज कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ बेहतरीन कार्य किया। उनके साथ दीवान जितेंद्र कुमार शुक्ला,आरक्षी पुरुषोत्तम यादव,आरक्षी जय शंकर और आरक्षी मुकेश ने भी सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा पूर्व प्रधान इसरार अहमद और गफ्फार अहमद भी जुलूस के साथ रहे और सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग किया। वहीं स्थानीय लोगों और प्रशासन की संयुक्त प्रयासों से इस साल भी जुलूस का आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिससे सभी समुदायों के बीच भाईचारे और एकता का संदेश प्रसारित हुआ।