महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। प्रिंसी उपाध्याय ने बड़ौदा यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी में गोल्ड मेडल जीता, अयोध्या का नाम रोशन किया कि बेटी प्रिंसी उपाध्याय ने बड़ौदा यूनिवर्सिटी में बीएससी (बॉटनी) में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्री रविंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री प्रिंसी ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड अंकों के साथ यह उपलब्धि हासिल की है।
गुजरात सरकार द्वारा प्रिंसी को छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। अपनी मेहनत और लगन से प्रिंसी ने न केवल अपने परिवार बल्कि अपने गृह जनपद अयोध्या और ग्राम सभा देव सूर्य भानपुर का भी नाम रोशन किया है । प्रिंसी की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्षेत्र ने हार्दिक बधाई दी है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
