मनोज रावतबदलता स्वरूप गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में निःशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एम0 ए0 प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं पास आउट बैच की छात्राओं को मनोज कुमार रावत अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा टेबलेट वितरण किया गया। श्री रावत ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को टेबलेट का उपयोग सही ढंग से करने के लिये कहा। उन्होंने कहा आधुनिक तकनीकी से बहुत सारे फायदे हैं लेकिन यह तभी संभव है जब इसको सही तरीके से उपयोग में लाया जाये। गेम खेलकर रील बनाकर अपना समय न व्यर्थ करें। मनोज कुमार रावत ने छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया तथा सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करें उसकी जानकारी दी। छात्राओं ने भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और निवेदन किया कि हमें प्रतियोगिताओं की तैयारी कैसे करें इसमें मदद करें और समय समय पर ऐसे ही इन्टरएक्टिव सेशन करवाते रहें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डा0 नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 सीमा श्रीवास्तव व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, सुनीता मिश्रा, सविता एवं संगीत विभाग की किरन पाण्डेय, श्वेता सिंह ने छात्राओं के साथ मिल कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय कर्मचारी एवं आफिस स्टाफ सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
