बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना मोतीगंज में नवनिर्मित भोजनालय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, साथ ही नवनिर्मित भोजनालय कक्ष में बने भोजन को ग्रहण किया गया। थाना मोतीगंज में पूर्व में अवस्थित भोजनालय काफी जर्जर अवस्था में था, जिस कारण ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । जिसको पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लेकर पुलिस भोजनालय को बनवाये जाने के निर्देश थानाध्यक्ष मोतीगंज को दिए गए थे । नवनिर्मित भोजनालय कक्ष में पुलिस कर्मियों को मेनू के अनुसार पोषणयुक्त भोजन मिलेगा। जिससे पुलिस कर्मी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे व अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे। भोजनालय कक्ष मे पेयजल के लिए आरओ, वाटर कूलर, बैठने के लिए फर्नीचर, हाथ धोने के लिए बेसिन, गैस चूल्हा, स्टोर में खाद्य सामग्री के लिए कंटेनर व प्रकाश आदि की व्यवस्था की गयी है। मेस की बेहतर सुविधाओं से पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा रहेगा, जिससे पुलिस कर्मी जनता की सेवा में और भी बेतहर तरीके से योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, थानाध्यक्ष प्रतीभा सिंह सहित अन्य अधि0 व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal