बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना परसपुर के उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय मय फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि नरायनपुर जैसिंह गाँव के बाहर चरसडी भौरीगंज रोड के किनारे खाली पड़े निर्माणाधीन मकान में चोरी की योजना बनाते समय 03 चोरों अतुल कुमार, रामस्वरूप बरूआर व रमापति बरूआर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी करने के उपकरण व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त अतुल कुमार व रामस्वरूप बरूआर के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा 12 बोर व 04 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal