एसएसबी एफ कम्पनी ककरदरी में मनाया गया रक्षाबंधन त्यौहार

नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भिनगा की एफ कम्पनी ककरदरी में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन की अगुआई कम्पनी के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने की। इस खास मौके पर शिवानी गुप्ता और करिश्मा यादव नामक बच्चियों ने एसएसबी जवानों को राखी बांधकर अपनी भावनाओं का इज़हार किया। राखी बांधने के बाद उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई, जिससे पूरे माहौल में एक भावनात्मक जुड़ाव और खुशी का अनुभव हुआ। जवानों ने भी अपने स्नेह का इज़हार करते हुए बच्चियों को मिठाई खिलाई और उन्हें गिफ्ट भी दिए। इस दौरान सभी जवानों के चेहरों पर मुस्कान और गर्व की झलक साफ दिख रही थी। यह आयोजन न केवल जवानों के लिए विशेष था, बल्कि बच्चियों के लिए भी एक अनूठा अनुभव था, जिससे उन्होंने जीवनभर की यादें संजोईं। इस प्रकार रक्षाबंधन का यह त्यौहार एसएसबी भिनगा की एफ कम्पनी ककरदरी में पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया, जो भाईचारे और रक्षा के संकल्प को और भी मजबूती प्रदान करता है।