क्रेयाॅन्स स्कूल में लगाई गई वार्षिक प्रदर्शनी

बदलता स्वरूप गोण्डा। क्रेयाॅन्स स्कूल में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, इंग्लिश आर्ट एंड क्राफ्ट, ई० वी० एस० आदि विषयों पर वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर रामचंद्र के कर कमलों से हुआ। तदोपरांत दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा विद्यालय के प्रवन्धक राकेश कुमार गुप्ता द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन बहुत ही सुन्दर ढंग से किया। जिसकी सराहना जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा भी की गई तथा उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा जायसवाल द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को उनका बहुमूल्य समय देने के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।