बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रत्याशी ने पुलिस अधीक्षक को भेट की पुस्तक

बदलता स्वरूप गोण्डा। ज्ञात हो कि आईपीसी, सीआरपीसी की कुछ धाराओं में किया गया संशोधन और 2023 में संशोधन करते हुए नई पुस्तक भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम की आपराधिक कानून का तुलनात्मक अध्ययन नामक पुस्तक को पूर्व बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी अजय शंकर श्रीवास्तव उर्फ बंटी एडवोकेट ने स्वयं रचित पुस्तक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को भेंट की। अजय शंकर श्रीवास्तव ने सीआरपीसी आईपीसी की धाराओं में जो संशोधन किया गया और बीएनएस में बढ़ोतरी की गई उन्हीं धाराओं को तुलनात्मक अध्ययन हेतु संक्षिप्त में लिखा है ऐसा कहा जाता है कि उक्त पुस्तक बहुत ही उपयोगी सार्थक एवं सरलता से पठनीय है, जिसे अजय शंकर श्रीवास्तव उर्फ बंटी ने अपने सहयोगी साथियों के साथ एसपी को पुस्तक भेंट की। पुलिस अधीक्षक ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए अजय शंकर श्रीवास्तव उर्फ बंटी को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में विजय हेतु शुभकामनाएं भी दी।