महिला कोच मे यात्रा कर रहे 26 पुरुषों को रेल पुलिस ने भेजा न्यायालय
अतुल श्रीवास्तव बदलता स्वरूप गोण्डा। रेलवे बोर्ड का फरमान महिलाओं के आरक्षित रेल कोच में यात्रा करने वाले हो जाइए सावधान।रेलवे सुरक्षा बल थाना के द्वारा रेलवे बोर्ड से महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मिले निर्देश के अनुपालन में धरपकड़ तेज कर दी गई है। आज पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल थाना द्वारा 12565 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले 26 अनाधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया, जिनका चालान कर न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे में प्रस्तुत किया गया जहां उन्हें जुर्माना सुनाया गया, विदित हो की भारतीय रेल महिलाओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है, महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों पर सादे कपड़ों में पुरुष और महिला स्टाफ तैनात किया गया है और गोंडा स्टेशन पर विशेष नजर सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal