सीताद्वार मन्दिर के झील के सौन्दर्यीकरण कार्य का लिया गया जायजा

सीताद्वार मन्दिर एवं झील पर है पर्यटन की अपार संभावनाएं-विधायक

हिमांशु गुप्ता बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खण्ड इकौना के सीताद्वार मन्दिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होने सीताद्वार मन्दिर एवं झील पर पूर्व में कराये गये साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया। विधायक ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि सीताद्वार मन्दिर एवं झील मनोरम स्थल है। यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जन सहयोग द्वारा झील की साफ-सफाई एंव विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ कराया गया था, किन्तु कुछ कारणवश सौन्दर्यीकरण कार्य को बन्द कर दिया गया था। जिसे पुनः प्रारम्भ कराने की आवश्यकता है, ताकि इसका सौन्दर्यीकरण कराकर मंदिर का विकास किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जन सहयोग से झील की साफ-सफाई एवं विकास के लिए पुनः कार्ययोजना बनाकर सौन्दर्यीकरण कार्य प्रारम्भ किये जाएंगे। जिसमें झील के किनारे सीढ़ियों का सौन्दर्यीकरण, इंटरलाकिंग कार्य, आडिटोरियम का निर्माण, पार्क का सौन्दर्यीकरण, ग्रेडिंग पाथवेज एवं झील के चारो ओर बांध का निर्माण कराया जाएगा। जिससे इस मंदिर परिसर का कायाकल्प किया जा सके तथा इसे मुख्य पौराणिक स्थलों में शामिल किया जा सके। इसके लिए शीघ्र ही बैठक कर समस्त कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी, ताकि सीताद्वार सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से पूरा कराया जा सके और जनपद को पर्यटन की दिशा में विकसित किया जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई कार्य सुनिश्चित कराया जाए, जिससे यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केपी मिश्रा, खंड विकास अधिकारी सी.बी. तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।