खेत देखने गए युवक का पैर फिसला,नदी में डूबा, तलाश जारी

रवि शर्मा बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे इन दिनों राप्ती लगातार नदी किनारे बसे लोगो पर कहर बरपाने मे जुटी हुई है, कही घर तो कही खेत नदी मे विलीन होते जा रहे है। तटवर्ती गाँव का ग्रामीण भी इसी क्रूर लहरों की भेंट चढ़ गया।जानकारी क़े अनुसार जिले क़े थाना सोनवा क्षेत्र क़े भगवान पुर खापरिया गाँव क़े नजदीक बह रही राप्ती नदी मे एक युवक लोगो क़े आँखों क़े सामने ही डूबकर ओझल हो गया। जिसकी तलाश मे रेसक्यू जारी है। ग्रामीणों क़े अनुसार भगवानपुर खपरिया गाँव निवासी सियाराम खेत देखने क़े लिए घर से निकले थे, तभी वह राप्ती की लहरों को देखने क़े लिए नदी किनारे खड़े हो गए अचानक उनका पैर फिसला और नदी मे जा गिरे जो देखते ही देखते राप्ती की तेज़ लहरों मे समा गए, नदी क़े तेज़ बहाव क़े चलते युवक को बचाने क़े लिए किसी का बस नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची सोनवा पुलिस ने रेसक्यू टीम क़े साथ रबरबोट क़े सहारे युवक की तलाश क़े लिए रेसक्यू चलाया लेकिन राप्ती की तेज़ लहरों क़े आगे सब बेबस नजर आ रहे थे। फिलहाल घंटो चले रेसक्यू क़े बाद भी टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी, मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जमा है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।