अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज आदर्श व्यापार मंडल उप्र0 खागा, फतेहपुर की ईकाई की बैठक गलैक्सी गार्डेन जी०टी०रोड में सम्पन्न हुईं। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग व
विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष अभिनव यादव मौजूद रहें। जिसमें आज खागा इकाई की सर्व सम्मति से व्यापारियों की सहमति लेकर गठन किया गया जिसमे
प्रशान्त केशरवानी को नगर अध्यक्ष,
किरन गौतम को महिला अध्यक्ष, पवन अग्रहरि को तहसील अध्यक्ष का
पदभार दिया गया। राजेश साहू को प्रभारी, सुशील अवस्थी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सैनी, श्लोक प्रजापति, संजय द्विवेदी, शनी सोनी, कैलाश मौर्या को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी। वहीं उदय यादव, रामबाबू लोधी, मोहम्मद कासिम, विपिन गुप्ता शिखर केसरवानी वह राहुल सिंह, रिकू जायसवाल आदि को भी पद से नवाजा गया। नगर अध्यक्ष प्रशान्त जी को जिम्मेदारी देते कहा गया कि एक माह के अन्दर नगर कमेटी का पूर्ण रूप गठन करके जिला कमेटी सूचित करे। खागा कस्बे में किसी भी दशा में व्यापारियों का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा, खागा कस्ब तमाम समस्याओं से ग्रसित है जिससे जिला प्रशासन से मिलकर समस्याओं का निदान कराने का कार्य किया जायेगा। पुलिस विमाग के निक्कियता के चलते पूरा कस्बा खागा जाम से जूझ़ता रहता है। जी.एस.टी. एवं फूड अधिकारियों से व्यापारी बहुत ही भयमीत रहता है।
मनमानी ढंग सेम्पल भर कर जुर्माना लगाने का काम करते है। बिजली विमांग का रवैया बहुत ही निरकुश है बिजली कटौती का कोई भी समय निर्धारित नही रहता है जिससे व्यापारियों का नुकसान होता है।खागा कस्बे में व्यापारियों के हित को देखते हुए जल्द ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली जाने के पुरूर्षोत्तम एक्सप्रेस की मांग करते हुए 2 मिनट ठहराव किया जाये ताकि व्यापारियों को सुविघा मिल सके। अपना व्यापार आसानी से कर सके। इन सभी बिन्दुओं को देखते हुए अब आदर्श व्यापार मंडल
(गर्ग गुट) के समस्त पदधिकारी व्यापारियों से मिलकर समस्याओं का निदान कराने का कार्य करें। सामाजिक एवं जनहित भी किये जायें।प्रदेशअध्यक्ष
प्रदीप गर्ग जी ने सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य शुभकामनाये दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal