नवागत सीडीओ से जिलेवासियों को है बहुत उम्मीदें – पवन जायसवाल
बदलतास्वरूप गोंडा। नवागत सीडीओ अंकिता जैन ने शनिवार शाम को पदभार ग्रहण कर अपना कार्यभार संभाला। विकास भवन स्थित कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीडीओ अंकिता जैन ने विकास भवन परिसर का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यालयों का दौरा करते हुए वहां की कार्यप्रणाली, सुविधाओं और मौजूदा चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने जिला विकास अधिकारी सुशील श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम जे.एन. राव, डीपीआरओ लाल जी दुबे समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उनका परिचय लिया और टीमवर्क के महत्व पर जोर दिया। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। अंकिता जैन ने विभागीय कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि सभी को मिलकर टीम भावना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्यों में निष्ठा और समर्पण का परिचय दें ताकि जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।इस अवसर पर सीडीओ अंकिता जैन ने कहा मेरी प्राथमिकता होगी कि शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए और उन्हें सफलतापूर्वक संचालित किया जाए। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए नवीन पहल की जाएंगी और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सीडीओ ने आगे बताया कि वे जल्द ही जिले के जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेंगी ताकि विकास कार्यों में सबका सहयोग और सहभागिता प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यकताओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए विकास की योजनाएं तैयार की जाएंगी, जिससे विकास को बढ़ावा मिलेगा। अंकिता जैन के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में गोंडा में कार्यभार ग्रहण करने से लोगों को उम्मीद है कि उनकी नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल से जिले के विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। स्थानीय निवासियों ने भी उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है और बेहतर विकास कार्यों की उम्मीद जताई है। ग्राम प्रधानों में उत्साह है। कार्यभार सम्भालने के दौरान में पीडी चंद्रशेखर, नाजिर सुधीर सिंह, अभय सिंह रमन, डीसी जनार्दन प्रसाद यादव समेत कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नए सीडीओ के साथ मिलकर जिले के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। अंत में सीडीओ अंकिता जैन ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से जिले को विकास के नए आयामों तक पहुंचाया जाएगा और गोंडा को प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।लोगों ने कहा कि जिले में सीडीओ अंकिता जैन की नियुक्ति से जिलेवासियों में विकास की नई उम्मीदें जगी हैं।
