छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बदलता स्वरूप गोन्डा। शनिवार को गोन्डा सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में विद्यालय परिसर में नर्सरी से अपर के जी के छोटे छोटे बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण के वेष में में विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बहुत ही मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सह प्रबंधक माया शंकर जोशी,प्रधानाचार्य ए.के.मिश्र, शिक्षिका मनीषा जोशी, नाहिद कुरेशी, तसनीम, दृष्टि श्रीवास्तव सहित समस्त अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।