अमित शरनबदलता स्वरूप पालीवाल डायग्नोस्टिक्स प्रा. लि. (सहयोग डॉ० लाल पैथ लैब्स) के निदेशक डा० उमेश पालीवाल ने बताया कि फतेहपुर जनपद में एक मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ जनपद के सभी उम्र के लोगों को मिलेगा।उन्होनें विस्तार से बताया कि 27 वर्ष पुरानी उच्च गुणवत्ता युक्त एनएबीएल व आई एस ओ प्रमाणित पालीवाल डायग्नोस्टिक्स प्रा० लि० प्रदेश की सबसे बड़ी लैब है जो कि डा० लाल पैथ लैब्स लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और नवीनतम उपकरणों के माध्यम से कानपुर और उसके आस-पास के जिलों में अपनी विश्वस्तरीय डायग्नोस्ट्रिक्स सेवाएं प्रदान कर रही है। इसी क्रम में विभिन्न जिलों में अब तक 24 लैब 190 से अधिक कलेक्शन सेन्टर, 200 से अधिक पिकअप पॉइंट स्थापित किये जा चुके है।जनपद में हमारे अधिकृत कलेक्शन सेन्टर व पिकअप पाइंट पहले से ही चल रहे थे, अभी हाल ही में एक उत्कृष्ट लैब की स्थापना की गयी है। जिसके अन्तर्गत एक हेल्थ कैंप 8 दिनों के लिये लगाया जा रहा है। यह दिनांक 24 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2024 तक चलेगा और यह जनपद के विभिन्न शहरों फतेहपुर, जहानाबाद, औंग, बहुवा, खागा, बिन्दकी आदि में एक साथ आयोजित होगा जिसमें लैब के अनुभवी स्टाफ की एक टीम समस्त कार्यभार को सुचारू रूप से करने के लिये उपलब्ध रहेगी। ऑपरेशन हेड डा० राहुल गौतम ने बताया कि इस मेगा हेल्थ कैंप में होने वाले टेस्टों को निःशुल्क (केवल रजिस्ट्रेशन फीस) लेकर आगन्तुकों का रजिस्ट्रेशन कर कैंप के सभी टेस्टों का लाभ दिया जायेगा। कैंप में होने वाले सभी टेस्टों को अनुभवी डाक्टर्स द्वारा विचार विर्मश कर निर्धारित किया गया है जिसके अंतर्गत शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्टाल, विटामिन, युरिक एसिड, थायराइड आदि के स्तर को चेक किया जायेगा। ए.जी.एम. ऑपरेशन व एच. आर मैनेजर मि० शशीधर ने बताया कि इस कैंप को जनपद में आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि यहाँ के स्थानीय निवासियों को भी अन्य जनपदों के निवासियों की भाँति (जहां लैब द्वारा यह कैंप चलाये जा रहे है) का लाभ मिल सके। ZSM Sales मि० पंकज मिश्रा ने बताया कि इस कैंप के शामिल टेस्टों के अतिरिक्त लैब के अन्य टेस्टों में भी 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जायेगा। कैंप टेस्टों में शामिल शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्राल का रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल रु 10/- लिया जायेगा अन्य जाँचें जैसे युरिक एसिड रू 20/- में विटामिन डी रू 699 में एचबीए 1 सी रू 299/- में, कम्पलीट थायराईड पैनल केवल रु 299/- में दिया जायेगा।
