सपा नेता ने निवर्तमान सीडीओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर दी विदाई

बदलता स्वरूप गोण्डा। समाजवादी पार्टी तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने वृहस्पतिवार को विकास भवन में स्थानांतरित मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। श्री चौबे ने निवर्तमान सीडीओ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैसरगंज लोकसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारी के रूप में आपकी सक्रियता व निष्पक्षता सराहनीय रही है। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ उनमें आत्मविश्वास व साहस की ऊर्जा प्रदान कर महिलाओं को सशक्त बनाया है। सीडीओ ने भेंट को स्वीकार करते हुए कहा कि जनपद में नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से मिले सहयोग और स्नेह सेवा काल में सुनहरे पल के रूप में याद रहेंगे।