नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। अपने घर से सुबह दैनिक क्रिया के लिए गए वृद्ध का पैर फिसलने से गहरे पानी मे डूबकर मौत हो गई। जिसके शव को परिजनों की सूचना पर पुलिस ने बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा गांव निवासी बंगू (65) पुत्र राम आधार जो सुबह लगभग 4 बजे घर से बाहर शौंच के लिए गांव के पास स्थित कठौआ पुल की ओर गए थे। वहीं तालाब के किनारे पहुंचे तो वृद्ध का पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी मे चले गए और जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। वहीं सुबह खेत की देखरेख करने गए ग्रामीणों ने सुबह लगभग 10 बजे तालाब के पानी मे तैरती हुई लाश देखी तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप वर्मा को दिया। प्रधान प्रतिनिधि ने थाना मल्हीपुर पुलिस व तहसीलदार एवं हल्का लेखपाल को सूचना दी। मौके पर तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी, लेखपाल संतोष कुमार यादव व मल्हीपुर थाना की पुलिस उप निरीक्षक अम्बेडकर व उनके साथ पुलिस के जवानों ने पहुंचकर शव को पानी से निकलवाकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
