2 वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा वांछित,वारन्टी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मिले आदेशों निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा भानु प्रताप सिंह मय पुलिस टीम उप निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर,उप निरीक्षक चन्द्रोदय मिश्रा,मुख्य आरक्षी अखण्ड प्रताप सिंह,आरक्षी रितेश वर्मा,आरक्षी संजीव भारती ने देखभाल क्षेत्र व वांछित वारन्टी की तलाश के दौरान न्यायालय ए.सी.जे.एम,एफ.टी.सी श्रावस्ती द्वारा निर्गत ग़ैर ज़मानती वारंट से सम्बन्धित 02 वारंटी संजय पुत्र बेचई निवासी पल्टनपुरवा दाखिला खैरीकला,डाक्टर उर्फ रामनरेश पुत्र मोहन निवासी चैलाहीपुरवा दाखिला बांसकुड़ी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।