बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से ओ0पी0डी0 में बैठकर मरीजों का उपचार कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाए और निर्धारित समय पर ही बन्द किया जाए। यदि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कोई अस्पताल बन्द मिला तो सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पेयजल व्यवस्था, सम्पर्क मार्ग का निर्माण एवं योगाभ्यास हेतु पक्का चबूतरा निर्माण आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कार्यालय में अंशकालिक रिक्त पदों पर भर्ती हेतु शीघ्र चयन प्रक्रिया किया जाए। जिन चिकित्सालयों के लिए जमीन नही है, उनके लिए भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। जनपद में नवनिर्माणाधीन 50 शैया चिकित्सालय में कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने की कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 हरिओम वाजपेयी, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा0 रामकृपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0पी0एम0 संजीव कुमार मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal