अध्यक्ष जिला पंचायत ने ग्राम प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के साथ की बैठक

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विकास खण्ड सभागार हरिहरपुररानी में ग्राम प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने सम्मलित होकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी जनहितकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शकुंतला देवी, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष सत्या, अपेक्षित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित समस्त प्रधान गण एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत गण मौजूद रहे।