जावेद अहमद ‘पप्पू’
बदलता स्वरूप गोण्डा। आज सभासदों द्वारा जिलाधिकारी नेहा शर्मा को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विश्व मित्र सिंह को नगर पालिका परिषद गोंडा के विकास कार्यों में गति लाए जाने हेतु केंद्रीय सेवा के रिक्त पदों जैसे जलकल अभियंता, कर निर्धारण अधिकारी, अवर अभियंता जल, कर अधीक्षक, सहायक कर अधीक्षक, अवर अभियंता सिविल, कार्यालय अधीक्षक, लेखाकार आदि पदों के रिक्त चल रहे पदों पर शीघ्र तैनाती कराए जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। सभासद शाहिद अली कुरैशी ने कहा कि पालिका के कर वसूली जलापूर्ति, सफाई एवं विकास कार्यों के संचालन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, मुख्यता अवर अभियंता सिविल और अवर अभियंता जल के पद रिक्त रहने के कारण विकास कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा कहा कि जब तक शासन से अवर अभियंता नहीं आ रहा है किसी अन्य विभाग से अवर अभियंता सिविल का सम्बद्ध किए जाने की आवश्यकता है, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाया जा सके। इस अवसर पर सभासद शाहिद अली कुरैशी, अलंकार सिंह, हाजी अब्दुल सईद, धर्मवीर शुक्ला, आशीष मोदनवाल, आफरीन बानो, कृष्णा देवी, अफजल खान प्रेम, अवध नंदन वर्मा, ताहिर अहमद, आजम अली, बबलू सोनी रेखा एवं अली हैदर सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal