जानलेवा हमला करने के 03 आरोपी गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। थाना को0कर्नलगंज पर सूचना दी गई कि विपक्षी के घर से बच्चो को लेकर झगड़ा हुआ था उसी रंजीश को लेकर विपक्षीगण घर पर लाठी डन्डा व चाकू लेकर आये व प्रार्थीनी की जेठानी को जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मार कर धमकी देते हुए चले गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कर्नलगंज में जौहर अली आदि 03 अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज अभियुक्तगण जौहर अली उर्फ घुरहू, फूलन व रमजीना उर्फ सोखा को उनके घर से गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना को0 कर्लनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।