16 वर्षीय मंदबुद्धि युवक की तालाब में डूबकर मौत:नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। घर से घूमने गए मंदबुद्धि युवक गांव के बाहर तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के मजरा गणेशपुर निवासी फरमान अली (15) पुत्र रियाज अली जो मंदबुद्धि युवक था। वहीं गुरुवार दोपहर में वह गांव के बाहर में बने तालाब की तरफ घूमने गया था और घूमते-घूमते वह तालाब के किनारे पहुंच गया और फिसलकर तालाब में गिर गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मल्हीपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।