मल्हीपुर खुर्द में धूमधाम से मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित:रवि शर्मा

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्हीपुर खुर्द में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पांचवां मटकी फोड़ने का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में गाँव की जनता ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मल्हीपुर ब्रह्मचारी कुट्टी से हुई, जहां से भगवान श्री कृष्ण के रूप में सजे कलाकार और उनके ग्वाल बालों की टोली ने रैली निकाली। रैली के दौरान साईं गाँव चौराहा, मल्हीपुर गाँव सहित ग्राम पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पहले से सजाए गए मटकों को फोड़ा गया। समारोह में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया और पूरे क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की उमंग को प्रसारित किया। गाँव के निवासियों ने इस आयोजन को लेकर अत्यधिक उत्साह दिखाया और सभी ने एक साथ मिलकर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक विश्वास को मजबूत करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर जय श्री कृष्ण कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान संरक्षक रोहित कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अखिलेश, रितेश सिंह,शोभित कुमार, प्रताप सिंह,अशोक सिंह,सोनू सिंह,दीपक विश्वकर्मा,श्रवण सिंह,विजय राठौर,सुनील कुमार,मनीष कुमार,मनीराम विश्वकर्मा,प्रेम कुमार, नन्द किशोर,राहुल कुमार और चिरंजीत वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।