बदलता स्वरूप श्रावस्ती। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त 2024 ‘राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खडायत और विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पाण्डेय द्वारा मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और खेल संघ के पदाधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित किए। वहीं क्रीड़ाधिकारी शिव कुमार यादव ने मेजर ध्यानचन्द के जीवन और उनके खेल इतिहास पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचन्द के योगदान को याद करते हुए खेलों में उच्च स्थान प्राप्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 26 से 31 अगस्त तक जूनियर बालक व बालिका वर्ग में फुटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी और 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की हॉकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं गुरुवार 29 अगस्त को 14 वर्षीय बालकों की हॉकी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती अलक्षेन्द्र इण्टर कॉलेज भिनगा श्रावस्ती, एम.ए. कैरियर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना, जनता इण्टर कॉलेज खरगौरा, जूनियर हाईस्कूल भिनगा, आजाद क्लब भिनगा, और स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी टीम शामिल थीं। पहला मैच एम.ए. कैरियर और उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना के बीच खेला गया, जिसमें एम.ए. कैरियर ने 3-2 गोल से रोमांचक जीत दर्ज की। जिसपर एम.ए. एकेडमी के प्रबंधक अहमद नजम ने विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन पर टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मो. इजहार (हॉकी प्रशिक्षक), आशीष कुमार (क्रीड़ा सचिव), जगेसर सैनी (खो-खो प्रशिक्षक), विवेक कुमार (एथलेटिक्स प्रशिक्षक), जितेन्द्र यादव (कबड्डी प्रशिक्षक), मो. मुस्लिम (फुटबॉल प्रशिक्षक) और कनिष्ठ सहायक विकास कुमार गिरी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal