मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन :अमित शरन

बदलता स्वरूप फतेहपुर। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के ब्लॉक अध्यक्ष रीता सोनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें समग्र शिक्षा एवं पी.एम. श्री के अंतर्गत प्री-प्राइमरी के मानव संसाधन (ईसीसीई एजुकेटर) को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में दिया गया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पत्रांक- श्री-प्राइमरी 4834/2024-25 के माध्यम से प्रदेश में ईससीई एजुकेटर के 10684 पद के माध्यम संविदा पर भर्ती किये जाने की विज्ञप्ति जारी की है। आंगनबाडी केन्द्रों पर रखे जाने वाले ईसीसीई एजुकेटर्स को जो कार्य एवं दायित्व दिया जा रहा है उस कार्य को आंगनबाड़ी बहने पहले से ही मलि-मांती संचालित कर रही है। प्रदेश के पौने चार लाख आगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं में इससीई एजुकेटरों को रखे जाने पर काफी रोष व्याप्त है माथ ही इस विज्ञप्ति के जारी होने से आंगनबाडी बहने बहुत ही परेशान है। ईससीई एजुकेटरो की भर्ती करके आंगनबाड़ी बहनों का हक छीना जा रहा है जो कि आंगनबाड़ी बहनों के हित के लिए कहीं से उचित नहीं है। साथ ही राजस्व विभाग को भी एससे हानि है। एक तो इतने कम मानेदय में समर्पित सेवा भाव से आंगनबाडी बहने अपने कार्य को विधिवत रूप से करती आ रहीं है यदि ईससीई एजुकेटरों की भर्ती की जाती है तो उनके साथ आन्याय होगा एवं भर्ती प्रक्रिया को संज्ञान में लेते हुए ईसीसीई एजुकेटरों की नई नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित पत्र को निरस्त कराने की कृपा करें जिससे कि प्रेदश में औद्योगिक शांति बनी रहे एवं आंगनबाड़ी महिलाए अपनी कार्य को पहले की तरह करती रहें। सहयोगी भावना सहित ।रीता सोनी फतेहपुर ब्लाक अध्यक्ष ममता मिश्रा महामंत्री अरुणा मिश्र उपाध्यक्ष आशा व अन्य बहने मौजूद रही।