बदलता स्वरूप फतेहपुर। विगत दिनों कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन में किसानों के प्रति दिए गए बयान से भड़के कांग्रेसियों ने आज कचेहरी प्रांगण में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा के सह नेतृत्व में कंगना रनौत के विरोध में प्रदर्शन कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्र पति को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि सांसद कंगना रनौत द्वारा देश के अन्न दाताओं को बलात्कारी व हत्यारा कहना भाजपा के किसान व महिला विरोधी सोच के चलते कहा गया है, जो सभ्य समाज में उचित नहीं है अतः उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सदैव किसानों के विरुद्ध रही है एवं महिला शशक्तिकरण का ढोंग रचने वाले भाजपाईयों ने हरदम महिलाओं का अपमान किया है जिसका जीता जागता उदाहरण देश की महिला पहलवानों के साथ हुवा दुर्व्यवहार है। परंतु कांग्रेस किसानों या महिलाओं के खिलाफ कोई भी असभ्य टिप्पणी या कार्यवाही बर्दास्त नही करने वाली। वहीं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि देश अब पूरी तरह से भाजपा का असली चेहरा पहचान चुका है, महिला उत्पीडन भाजपा नेताओं का शौक बन चुका है जो सर्वथा अनुचित है। ज्ञापन प्रस्तुत करने में मुख्यरूप से सुधाकर अवस्थी एडवोकेट, महेश द्विवेदी, मणि प्रकाश दुबे, राजीव लोचन निसाद,हिदायत उल्ला खां, देवी प्रकाश दुबे, आशीष गौड़,राजन तिवारी, संतोष कुमारी शुक्ला, हेमलता पटेल, रेखा पासवान,ब्रजेश मिश्रा, सहाब अली, आदित्य श्रीवास्तव, इशरत खान, डा.आशुतोष तिवारी,सलीम खान, हम्माद हुसैन, अमित श्रीवास्तव, एफ रहमान उल्ला , शावेज़ आलम अंसारी, मो. अनस, मो. फैज, अकरम उर्फ काले अभिषेक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal