नये प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन

बदलता स्वरूप फतेहपुर। पनी मोहल्ला निकट लालू मियां की कोठी चौक स्टेशन रोड में दिल पसंद होम्स का जुल्फिकार अहमद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रोपराइट जुल्फिकार अहमद मुन्ना भाई ने बताया कि हमारे यहां बर्गर पेंट पाइप एवं पाइप फिटिंग और समरसेबल पाइप सेनेटरी आदि का सामान उचित रेट पर दिया जाएगा। इस अवसर पर जमशेद अहमद खान वसीम अहमद खान शमी अहमद खान गुलाम मुस्तफा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजेश सोनी अली अहमद राजन गुप्ता सुनील सिद्दीकी राइन संजय जौहरी हरीश अब्दुल्ला शख्स खान सुजा हसन शाहिद अन्य लोग मौजूद रहे।